लव जिहादः ग्रामीणों ने युवक को पकडकर पुलिस को सौंपा

कोरबा 26 मार्च। एक 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर भगा ले जाने वाले सर्फराज मेमन पिता यासिन को ग्रामीणों ने झांझ के जंगल में धर दबोचा। बाद में उसे हरदीबाजार पुलिस को सौंप दिया गया। जिस नाबालिग को अगवा किया गया वह इसी थाना क्षेत्र की निवासी है।

सनातन संघर्ष समिति, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के द्वारा इस मामले को लेकर हरदीबाजार पुलिस थाना के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह मामला बढ़ते हुए लव जिहाद का है जिसमें दूसरे समुदाय की बालिकाओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। संघर्ष समिति के जिला संयोजक अजय दुबे, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आशीष सिंह सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने हरदीबाजार थाना प्रभारी से संपर्क कर प्रकरण में कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों ने पीडित परिवार से भी मुलाकात की और वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। कहा गया कि ऐसे मामलों में सरकार को भी सख्त रूख दिखाने की जरूरत है।

Spread the word