दीपक उपाध्याय बने एटक का केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष

छठवें वार्षिक अधिवेशन में घोषणा

कोरबा 26 मार्च। हसदेव क्षेत्र में एसकेएमएस (एटक) श्रमसंघ का कंपनी स्तरीय दो दिवसीय छठवां वार्षिक सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। संगठन के विस्तार को लेकर संपन्न हुई बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । जिसमें संगठन से जुड़े हितों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस अवसर पर केंद्रीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विश्रामपुर क्षेत्र से कॉमरेड अजय विश्वकर्मा को महासचिव, हसदेव क्षेत्र से कॉमरेड कन्हैया सिंह को अध्यक्ष, हेड क्वार्टर एसईसीएल से कॉमरेड सुनील मुडियार को कोषाध्यक्ष तथा गेवरा क्षेत्र से दीपक उपाध्याय को केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया।

इसके अलावा सोहागपुर क्षेत्र से कॉमरेड राजेश शर्मा, कोरबा क्षेत्र से धर्मा राव एवं रायगढ़ क्षेत्र से कॉमरेड रामायण को उप महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। ऐसा पहली बार हुआ जब एटक यूनियन गेवरा क्षेत्र से दीपक उपाध्याय को संगठन में केंद्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिला। दीपक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रमिक क्षेत्र में कई प्रकार की चुनौतियां हैं। इनका अध्ययन करने के साथ हर स्तर पर समाधान कराने खासतौर पर प्रयत्न किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस जिम्मेदारी से श्रमिकों के हक और अधिकारों की रक्षा में संगठन की मजबूती और अधिक बढ़ेगी।

Spread the word