सुपरवाइजर को पीटा सफाई कर्मियों ने, अस्पताल दाखिल

काम को लेकर विवाद, पुलिस से शिकायत
कोरबा 25 मार्च। स्वच्छता से संबंधित कामकाज पर हर कहीं फोकस किया जा रहा है। आउट सोर्सिंग पर ऐसे काम लिए जा रहे हैं जिसमें कई प्रकार की चुनौतियां हैं। एसईसीएल कालोनी गेवरा में सफाई के मामले को लेकर सुपरवाइजर ने अपने कर्मियों को निर्देशित किया तो उससे जमकर मारपीट की गई। सीसीटीवी कैमरे में इसका पूरा नजारा कैद हुआ है। घटना में सुपरवाइजर को काफी चोटें आई। उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडित ने पुलिस को मामले की शिकायत की है।
यह घटना एसईसीएल गेवरा के ऊर्जानगर स्थित आवास क्रमांक बी-1-01 में हुई। यह आवास सफाई ठेकेदार मुकुल सिंह का है। घटना दिवस को ठेकेदार के साथ उनका सुपरवाइजर यहां बैठा हुआ था। इसी दरम्यान महिला सहित कुछ सफाई कर्मी यहां अचानक पहुंच गए और जयपाल 25 वर्ष को खींचने के साथ मारपीट शुरू कर दी। लात-मुक्के के साथ कई चीजों का उपयोग इसमें किया गया। जयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तीन वर्ष से सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा है। 20 मार्च को कल्याण मंडप के अंदर वाली साइट पर काम चल रहा था। दोपहर 12 बजे लेबर राजेंद्र पिता टिकैतराम, बिंदिया पति राजेंद्र के साथ कामकाज को लेकर विवाद हुआ था। आपसी झड़प यहां हुई और किसी तरह इसे निपटा दिया गया। 24 मार्च को जब सुपरवाइजर साइट में पहुंचा तो कृष्णानगर निवासी राजेंद्र, बिंदिया, गुड्डी बाई सहित 15 लोगों ने घेराव किया। विवाद न चाहते हुए वह ठेकेदार के आवास पर चला गया। सुबह 8.05 बजे कृष्णानगर के कुछ लोग मुकेश, गुड्डी, बिंदिया, राजेंद्र यहां पहुंचे। घर से निकालकर वे रोड तक आ गए और मारपीट की। पुलिस को गई शिकायत में पीडित जयपाल ने कहा कि लात-घुसे के अलावा लाठी का उपयोग किया गया। उसकी बाइक की चाबी और हेडफोन छीन लिया गया। हालांकि बाद में मोबाइल और चाबी वापस कर दी गई। जयपाल को मारपीट की घटना में हाथ, सिर और बाजू में चोट आई है। घटनाक्रम के दौरान अचानक कुछ हुआ जिससे मारपीट करने वालों के तेवर धीरे पड़े तब कहीं सुपरवाइजर बच सका।
सुपरवाइजर जयपाल के साथ जिस अंदाज में सफाई कर्मियों ने मारपीट की वह चौकाने वाली है। निहत्थे व्यक्ति को चारों तरफ से घेरकर उससे मारपीट की गई। बारी-बारी से लोग उसे मारपीट करते रहे। जमीन पर गिरते तक उसे पीटा गया। जब किसी तरह उठा तो फिर मारते हुए लोग नजर आए। उनका इरादा क्या था यह समझ से परे है।
घटनाक्रम ने सफाई संबंधी कामकाज से जुड़े कांट्रेक्टर को चिंतित किया है। इसकी जानकारी सार्वजनिक होने और सुपरवाइजर की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मारपीट के मामले में अहम भूमिका निभाने वाले राजेंद्र और बिंदिया को जांच होने तक काम से बैठा दिया गया है। मारपीट की घटना में पीडित सुपरवाइजर जयपाल का स्वास्थ्य घटना के बाद बिगड़ गया था। आज सुबह वह उल्टियां कर रहा था। उसे इस हाल में देखकर कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उच्चाधिकारियों तक हम इस मामले को रखेंगे।
मुकुल सिंह, सफाई ठेकेदार