कोरबा वार्ड क्रमांक 12 में निस्तारी तालाब में हो रहा बड़ा बेजा कब्जा, निगम आयुक्त से कर शिकायत

कोरबा 25 मार्च। जिले के सरकारी जमीनों में कब्जे का बड़ा खेल चल रहा है, निश्चित रूप ने इसमें जिले के बाहुबलियों का संरक्षण मिलता है जिससे इस तरह की बेजाकब्जा का खेल चलता है। ऐसे ही बेजाकब्जा का बड़ा क्षेत्र कोरबा के वार्ड क्रमांक 12 में निस्तारी तालाब में चल रहा है। जिसकी शिकायत वार्ड वासी निगम आयुक्त से कर रहे हैं।

वार्ड वासियों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 12 में लक्ष्मणबन तालाब स्थित है। जो वार्डवासी के सामुहिक निस्तार का साधन है। यहां पर निवासी स्व. दशरथ प्रजापति के पुत्र नारायण प्रजापति (विक्की) करमचंद प्रजापति, आकाश प्रजापति, द्वारा पूर्व में लगभग 30 डिसमिल के उपर तालाब पर कब्जा कर लिया गया है। और अब तालाब में 08 बबूल के पेड़ 5 बेर का पेड़ को काटकर लगभग 20 डिसमिल जमीन वर्तमान में कब्जा किया जा रहा है। जो पानी टंकी के आर आई राठौर जी को बुलाने पर हमारे पास पट्टा होना बताते हैं। कि स्व. दशरथ प्रजापति के परिवार को कितने डिसमिल जमीन का पट्टा प्रदान किया गया है ये जानकारी वार्डवासी चाहते हैं। तथा तत्काल प्रभाव से जो स्व. दशरथ प्रजापति के पुत्रों द्वारा नया 20 डिसमिल कब्जा किया जा रहा है। उसे तत्काल रोकने का कष्ट करें।

यह जमीन वार्ड के जिम, गार्डन या सामुदायिक भवन के लिये आबंटित करें जिससे वार्डवासी को इसका समुचिल लाभ मिले। ये परिवार अपने घर के महिलाओं को सामने करके आतंक का पर्याय बना हुआ है। और पूर्व में 30 डिसमिल जमीन को कब्जा किया जा चुका है। स्व. दशरथ प्रजापति के पुत्रों द्वारा उसका पट्टा इन्हें अधिकृत किया गया है या नया कब्जा किया जा रहा है। इसका पट्टा निगम द्वारा दिया गया है या नहीं दिया गया है इसकी जानकारी वार्डवासी जानना चाहते हैं। अगर पट्टा दिया गया है तो 600-700 वर्गफीट का होता है। न कि 30 से 50 डिसमिल का। वार्डवासियों द्वारा निस्तारी तालाब पर हो रही अवैध रूप से बेजा कब्जा को तत्काल रोक लगाने की निगम आयुक्त से शिकायत की जा रही है।

Spread the word