35 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त, आरोपी हिरासत में

कोरबा 25 मार्च। कोरबा जिले में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच हरदीबाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुक्ता धनुहारपारा की निवासी सोनकुंवर धनुहार अपने घर के पीछे गली में छुपाकर अवैध कच्ची महुआ शराब बेच रही है। जिस पर तत्काल थाना प्रभारी हरदीबाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।

जहां से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब (चार प्लास्टिक जारों में भरी हुई), शराब बनाने एवं बेचने के उपकरण, अवैध बिक्री से प्राप्त नकदी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Spread the word