मरीज लेने जा रही 102 महतारी एक्सप्रेस सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटीः चालक गंभीर

कोरबा 16 मार्च। कोरबा जिले में मरीज को लेने जा रही 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस ग्राम बेंद्रकोना के पास एक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय वह बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आईं हैं।

जानकारी के अनुसार घटना अर्ध रात्रि घटित हुई हैं। एंबुलेंस जिला मेडिकल कॉलेज से एक मरीज को लेने जा रही थी। एंबुलेंस ग्राम बेंद्रकोना मुख्य मार्ग पर पहुंची ही थी कि एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद चालक काफी देर तक एंबुलेंस में ही फंसा रहा, जिसे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल वाहन से बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। एंबुलेंस चालक देवदास को गंभीर चोटें आईं हैं। गनीमत यह रही कि घटना के समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। फिलहाल घायल चालक का अस्पताल में इलाज जारी है।

Spread the word