विकासखंड स्तरीय एफएलएन टीएलएम मेला करतला में आयोजित

कोरबा 03 मार्च। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्तर पर बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रदान करना है, स्वयं से सीखना, सीखने को कैसे सीखते हैं जिसके अंतर्गत करतला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तरदा में दिनांक 01.03.2025 को विकासखंड स्तरीय एफएलएन टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य रामहरि शराफ ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ करतला संदीप पांडे, बीआरसी करतला अजय तिवारी, कोरबा जिले से आये हमारे एसआरजी ज्योति श्रीवास, श्रद्धा शर्मा, उतरा साहू उपस्थित रहे।डाइट कोरबा टीएलएमप्रभारी किरण लता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं करतला प्रभारी शांतिलाल कश्यप सह प्रभारी राजेश राजवाड़े तथा समस्त डीआरजी लतीफ खान अंसारी, लाल सिंह कंवर, बसंत कुमार मिरी,बलिहार सिंह पैकरा, मंजू लता प्रधान, नरेंद्र दिवाकर, भागवत जायसवाल, नरेंद्र चन्द्रा, सीएसी राजेंद्र राजवाड़े, रेशम राजवाड़े, जितेन्द्र बघेल, सुजित वैष्णव, सावन बंजारे, विजेंद्र पाटले, समस्त सीएसी करतला, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक दिलेराम पटेल के अथक प्रयास से एक भव्य एफएलएन टीएलएम मेला का आयोजन किया हुआ।

एफएलएन टीएलएम मेले में मुख्यतः बच्चों के द्वारा बनाए गए टीएलएम स्वयं बच्चों द्वारा ही प्रस्तुत किया गया, जिन्हें डाइट प्राचार्य एवं अन्य आगंतुकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस मेले में आकर्षक टीएलएम के साथ ही साथ जादुई पिटारा, सेल्फी जोन इस मेले के आकर्षण का केंद्र रहा। एफएलएन टीएलएम मेले में विकासखण्ड करतला के समस्त संकुल से आये समस्त छात्रध्छात्राओं को उनके अच्छे प्रदर्शन हेतु उपहार स्वरूप एक- एक पेन प्रदान किया गया। उपस्थित समस्त शिक्षक, संकुल समन्वयक, समस्त डीआरजी को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सम्मान पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread the word