प्रांतीय गोरखाली समाज का 3 वर्षीय चुनाव संपन्न, शकुन गुरुंग अध्यक्ष के रूप में चुनी गई

कोरबा 03 मार्च। प्रांतीय गोरखाली समाज छत्तीसगढ़ का 3 वर्षीय चुनाव महाराणा प्रताप नगर के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ,सचिव के लिए मतदान किए गए । वहीं प्रांतीय उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव समाज के द्वारा मनोनीत किए गए। रविवार की सुबह से ही गोरखाली समाज के सदस्य बड़ी संख्या में महाराणा प्रताप नगर के सामुदायिक भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर 3 साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया ।
नई कार्यकारिणी में प्रांतीय अध्यक्ष के लिए दो लोगों ने दावेदारी की थी जिसमें श्रीमती शकुन गुरुंग और के बी गौतमे ने अपना-अपना दावेदारी प्रस्तुत किया। जिसमें शकुन गुरुंग को 111 मत प्राप्त हुए वहीं के बी गौतमें को मात्र 56 मत मिले। इसी प्रकार प्रांतीय कोषाध्यक्ष के लिए सूरज सरैली व उदय बहादुर सुब्बा मैदान में उतरे जिसमें उदय बहादुर सुब्बा को 131 मत प्राप्त हुए वहीं सूरज सरैली को मात्र 30 मत ही मिले । इसी प्रकार प्रांतीय सचिव के लिए श्रीमती ललिता सिंह व ठाकुर बहादुर ने अपना दावा प्रस्तुत किया। जिसमें श्रीमती ललिता सिंह को 147 मत प्राप्त हुए और ठाकुर बहादुर सिंह को 15 मत मिले। इस प्रकार से 3 वर्ष की नई कार्यकारिणी के लिए शकुन गुरुंग प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में चुनी गई।
सभी पदाधिकारी ने अपनी जीत के लिए समाज का आभार व्यक्त किया और समाज के विकास में बढ़-चढ़कर योगदान देने की बात कही। मुख्य चुनाव अधिकारी मनहरण यादव सह चुनाव अधिकारी राजाराम यादव और आशिम थापा ने चुनाव के बाद सभी विजय प्रत्याशियों को शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र वितरित किया।