कल हिंदी से शुरुआत होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 98 केंद्रों में व्यवस्था

कोरबा 28 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के द्वारा वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में संपन्न कराई जानी है। 1 मार्च को 12वीं की परीक्षा हिंदी से शुरू होगी जबकि 2 दिन बाद विद्यार्थी हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग के द्वारा दोनों परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए 98 परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए हैं। इनमें पिछले वर्ष की तुलना में तीन केंद्र नए हैं।
परीक्षा के नाम से वैसे ही विद्यार्थियों में एग्जाम फोबिया की स्थिति होती है। इस बात को ध्यान में रखने के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी के रखे गए हैं ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार का तनाव न हो और वह सहूलियत महसूस करें। कोरबा जिले के पांच विकासखंड के अंतर्गत इन परीक्षाओं को लेकर प्रशासन की देखरेख में 98 केंद्र बनाए गए हैं जहां पर यह परीक्षा संपन्न कराई जानी है। बताया गया कि दोनों परीक्षाओं में कुल 22794 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया है। इनमें नियमित और स्वाध्यायी दोनों श्रेणी के विद्यार्थी शामिल हैं।
कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराए जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गई है। केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति कर जिम्मेदारी बताई गई है कि कामकाज को किस प्रकार से करना है। 1 मार्च को सुबह 9 से 12 बजे तक 12वीं कक्षा की परीक्षा में पहला प्रश्न पत्र हिंदी का होगा जबकि 3 मार्च को दसवीं बोर्ड की परीक्षा भी इसी विषय के साथ शुरू होना है और उसके लिए भी यही समय सारणी रखी गई है। परीक्षा केदो में सभी नियमित विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म मैं आने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें अपने साथ आवश्यक लेखन सामग्री लाना होगा जबकि अन्य चीजों को प्रतिबंधित किया गया है, इसमें मोबाइल मुख्य रूप से शामिल है। निर्धारित समय से पहले विद्यार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा केंद्र में तय करनी होगी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा पर नजर रखने के लिए उडनदस्ता का गठन किया गया है। इनमें अधिकारी और कर्मी शामिल किए गए हैं। परीक्षा के दिन इनका शेड्यूल जारी किया जाएगा और इस हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण करेंगे। यहां यह उल्लेख करना जरूरी होगा कि वर्ष 2024 में कोरबा जिले में परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का इस्तेमाल करने के कोई मामले नहीं थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कोरबा जिले में किसी भी केंद्र को संवेदनशील श्रेणी में नहीं रखा गया है।