फरार धोखेबाज सागर बजाज की तलाश में कोरबा आई रायपुर की पुलिस, परिजनों- दोस्तों के संपर्क में होने की है शहर में चर्चा

कोरबा 27 फरवरी। रायपुर के कारोबारी से धोखाधड़ी करने के मामले में फरार कोरबा के मोबाइल दुकान संचालक सागर बजाज की तलाश में रायपुर पुलिस कोरबा आई हुई है।
रायपुर पुलिस की टीम सागर बजाज के कथित मोबाइल दुकान और लालूराम कालोनी स्थित निवास स्थान पर पतासाजी करने पहुंची। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया।
उल्लेखनीय है कि धोखेबाज सागर बजाज की ओर से पूर्व में रायपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी थी। बताया जा रहा है कि अब हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी गई है।

सूत्रों के अनुसार फरार सागर बजाज लगातार अपने परिवार और कुछ दोस्तों के संपर्क में है। बताया जाता है कि सागर के परिजन कहते हैं कि जब टेक्स जमानत नहीं मिलती तब तक वह पुलिस के हाथ नहीं आएगा।

उधर बताया जा रहा है कि ताजा धोखाधड़ी के अलावा इससे पहले भी रायपुर में सागर बजाज ने बड़ा काण्ड किया था और जेल भी गया था। उक्त मामले के दस्तावेज भी कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही क्या सागर बजाज कोरबा में सट्टा के कारोबार में शामिल है? यह भी पृथक से जांच का मुद्दा बन गया है। कुल तीन चार साल में लाखों रुपयों का आवास और दुकान आदि के पैसे खान से आए? यह भी पुलिस और आयकर विभाग की जांच का विषय हो सकता है।