महाविद्यालयों की मुख्य परीक्षा समय सारिणी हुई जारी

कोरबा 27 फरवरी। महाविद्यालयो में शिक्षा सत्र 2024-25 की मुख्य परीक्षाओं की समय सारिणी (टाइम टेबल) घोषित कर दिए गए हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में 20 मार्च को हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में पहला पर्चा भरा जाएगा। इन परीक्षाओं में स्नातक प्रथम वर्ष के पूरक अंतिम अवसर एवं स्नातक 2, अंतिम वर्ष के नियमित, स्वाध्याई, पूर्व और पूरक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी।

पहली पाली में सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक पर्चा भरा जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम (स्थायी) समय-सारणी जारी हो चुकी है। संबंधित परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को भी सूचित किया गया है, कि समय सारणी का ध्यान पूर्वक अवलोकन कर अपने विषय-संकाय एवं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम की तिथि और समय नोट कर सकते हैं।

Spread the word