आहूत बैठक में विद्युत कर्मियों ने लिया आंदोलन करने का निर्णय

कोरबा 24 फरवरी। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आवासों का किराया वृद्धि वापस करने, कर्मचारियों की भर्ती, पदोन्नति, पदों की पुनर्संरचना, ओवरटाइम, सीऑफ सुविधा, अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन, इंसेंटिव सुविधा बहाली, ठेका श्रमिकों के हितों के लिए बनाए गए श्रम कानूनों का अनुपालन आदि ज्वलंत मुद्दों को लेकर डीएसपीएम संयंत्र के फेडरेशन 01 के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आवश्यक बैठक आहूत की,।

उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी कर्मचारियों के साथ चर्चा परिचर्चा कर फेडरेशन 01 के महासचिव आर.सी. चेट्टी के नेतृत्व में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही तीनों संयंत्रों डीएसपीएम, कोरबा-पश्चिम और कोरबा-चांपा मार्ग में स्थित मड़वा में उक्त मुद्दों पर सभी कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके बाद गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया जाएगा। मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

बैठक में प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू, महामंत्री कार्यालय सचिव बलजीत कंवर, डीएसपीएम शाखा अध्यक्ष संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष रवि चौहान, उपकोषाध्यक्ष राकेश चौरसिया, सहसचिव सतीश वर्मा, रजनीकांत कुर्रे, संगठन सचिव चित्रेश हनोतिया, कार्यालय प्रभारी मधु धीवर, बंशीलाल मंडावी, कार्यकारिणी सदस्य हरीश ठाकुर, रामशंकर राठौर, सीएस जायसवाल, अनुराग डहरिया, निलेश निर्मलकर, रूपेश भास्कर, नरेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word