बहन के लापता होने से दुखी भाई ने खुद को किया आग के हवाले

कोरबा : जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बहन के लापता होने से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर लिया। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के पंपहाउस स्थित एसईसीएल कॉलोनी में हुई।

पीड़ित का नाम सद्दाम खान है, जो गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सद्दाम की बहन किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई, जिससे परेशान होकर उसने खुद को आग के हवाले कर लिया। यह घटना परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Spread the word