114 पंचायत में वोटिंग कल, पोलिंग पार्टी में 1430 कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

कोरबा 19 फरवरी। त्रिस्तरी पंचायत चुनाव का दूसरा चरण 20 फरवरी को है। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को आज पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड के मतदान केदो के लिए रवाना कर दिया गया। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केदो में सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं।

कोरबा जिले में तीन चरण में पंचायत चुनाव हो रहा है जिसका एक चरण 17 फरवरी को कोरबा और करतला विकासखंड में संपन्न हो गया है। 228000 मतदाताओं में से 70त्न ने अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया। जबकि दूसरे चरण में पौड़ी उपरोड़ा में 20 फरवरी को मतदान होना है। इस विकासखंड में 114 ग्राम पंचायत है जहां पर कापूबहरा पंचायत में लोगों ने सिर्फ सरपंच को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया है। अब 114 ग्राम पंचायत में निर्वाचन की स्थिति बनी हुई है।

प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के इस मतदान के लिए कुल 1430 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके द्वारा 286 मतदान केदो में निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। इन सभी मतदान केदो को 24 सेक्टर में विभाजित किया गया है। संपूर्ण विकासखंड में 1 लाख 38000 मतदाता रजिस्टर्ड है जिनमें महिलाओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के मुकाबले अधिक है। बताया गया कि निर्वाचन दिवस को हर एक मतदाता ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेगा। अर्थात प्रत्येक मतदाता को कर वोट डालने का अवसर प्राप्त होगा। व्यवस्था के अनुसार यह सभी बैलेंट पेपर अलग-अलग रंग के होंगे। आज पौड़ी उपरोड़ा से सुरक्षा बल के साथ पोलिंग पार्टियों को गोपनीय सामग्री सहित उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया।

Spread the word