निर्दलीय बिगाड़ रहे राष्ट्रीय पार्टियों का खेल.. कहीं कड़ा संघर्ष तो कहीं स्पष्ट बढ़त

कोरबा। नगर निगम कोरबा के चुनाव में भाजपा की चल रही लहर के बीच कुछ वार्डों में निर्दलीय भी बड़ा खेल कर रहे हैं जिससे दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की टेंशन बढ़ गई है। वार्ड क्रमांक 31 से जहां भाजपा के मंझे हुए खिलाड़ी व पूर्व सभापति अशोक चावलानी चुनावी मैदान में हैं, उनके सामने निर्दलीय प्रत्याशी अंकित तिवारी ने कड़ी चुनौती पेश की है। दो राउंड की गिनती के पश्चात भाजपा प्रत्याशी अशोक चावलानी केवल 23 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी टामेश अग्रवाल जो पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी से 96 मतों से पीछे थे उन्होंने उलट फेर करते हुए दूसरे राउंड के गिनती के बाद 18 मतों से बढ़त बना ली है।
वहीं कोरबा निगम की हाई प्रोफाइल सीट बन चुके रवि शंकर शुक्ल नगर वार्ड में भी जनता का झुकाव निर्दलीय प्रत्याशी की ओर स्पष्ट नजर आ रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने भाजपा प्रत्याशी को 213 मतों से पछाड़ रखा है।