पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की धरपकड़ पर निगाहें

आबकारी और प्रशासन ने बनाया समन्वय
कोरबा 13 फरवरी। कोरबा जिले में 23 तारीख पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 फरवरी को होणे है । इसके अंतर्गत जिला पंचायत जनपद पंचायत और पंचायत के चुनाव होने हैं। चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कई प्रकार के अपनाये जाने की खबर है। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब की खपत किए जाने के दृष्टिकोण से घर पकड़ करने की योजना बनाई है। आबकारी, पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए समन्वय किया है।
पहले चरण में कोरबा और करतला विकासखंड में 17 फरवरी को 23 तारीख पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। 15 फरवरी की शाम 5ः00 बजे पहले चरण के सिलसिले में चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जाएगा। सूत्रों के अनुसार विभिन्न इलाकों में चुनाव लडने वाले कई लोगों ने विभिन्न प्रकार के इंतजाम कर रखे हैं ताकि अपने पक्ष में हवा का रुख करने हेतु व्यवस्था हो सके। हर चुनाव में देखा गया है की बड़ी मात्रा में अवैध शराब कंज्यूम की जाती है और इसके माध्यम से समीकरण को अनुकूल बनाने का प्रयास होता है। इस प्रकार के प्रयासों को हतोत्साहित करने के लिए सरकारी तंत्र जी जान से जुड़ा हुआ है।
बताया गया कि सिस्टम ने अपने तरीके से सूचनाओं प्राप्त करने और उस पर प्रभावी ढंग से काम करने की नीति बनाई है। कोरबा जिले के चितापाली इलाके में 3 दिन पहले ही ऐसी ही एक सूचना पर काम करते हुए लगभग 300 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। आबकारी विभाग की सहायक संचालक आशा सिंह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही सूचना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम इन पर आवश्यक रूप से कम कर रहे हैं।