फ्रांस को भारतीय पिनाका मल्टी लॉन्च ऑर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देने की पेशकश

पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक फ्रांस यात्रा नई दिल्ली और पेरिस के रिश्तों को मजबूत करने वाली साबित हुई है। इस दौरान दोनों देशों ने 10 एमओयू/समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस मौके पर मोदी ने मैक्रों को भारतीय पिनाका मल्टी लॉन्च ऑर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देने की पेशकश भी की। इसके लिए फ्रांसीसी सेना को भारत आकर पिनाका सिस्टम को नजदीक से समझने का ऑफर भी दिया गया। यह पेशकश ऐसे समय की गई है जब फ्रांस से 26 रफाल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति अंतिम चरण में है।

इसके अतिरिक्त, मोदी और मैक्रों ने मार्सिले में महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी किया। नया दूतावास भारत-फ्रांस की बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।

फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमरीका पहुंचेंगे, जहां उनकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप से मोदी की यह पहली भेंट होगी।

एआई पर गूगल भारत में

करेगा कामः पिचाई : पेरिस में एआई एक्शन समिट के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद सुंदर पिचाई ने कहा कि, ‘एआई भारत में अविश्वसनीय मौके लेकर आया है। देश में डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए गूगल और भारत के बीच गहरे सहयोग को लेकर पीएम मोदी के साथ बातचीत हुई’।

Spread the word