प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर आज फ्रांस रवाना होंगे

नई दिल्ली. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर आज फ्रांस रवाना होंगे। पीएम की यात्रा में एआई के इस्तेमाल की रूपरेखा तय होने के साथ ही अहम रक्षा समझौते होने के उम्मीद है। अपनी छठी आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस जा रहे पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस में होने वाली ‘एआई एक्शन समिट 25’ की अध्यक्षता करेंगे, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है। इस समिट में 100 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बदलते स्वरूप और चुनौतियों के बीच इसके इस्तेमाल की परिधि और भविष्य को लेकर बड़े निर्णय होने की संभावना है। इससे पहले 2003 में ब्रिटेन और 2024 में दक्षिण कोरिया में एआई पर वैश्विक सम्मेलन हो चुके है। लेकिन इस बार सम्मेलन एआई संचालित आर्थिक अवसरों पर केंद्रित रहने के आसार हैं। यह पांच विषयों पर केंद्रित रहेगा, इनमें एआई में सार्वजनिक रुचि, एआई का भविष्य, एआई इनोवेशन, एआई में विश्वास और एआई शासन आदि शामिल है। पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
विवेश सचिव विक्रम मित्री ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी की शाम पेरिस पहुंचेंगे। इसी दिन रात्रिभोज में भाग लेंगे। 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट में शामिल होंगे। दोपहर में वे सीईओ गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पीएम मोदी मार्सिले जाएंगे, जहां द्विपक्षीय बैठक होगी। 12 फरवरी को युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह कैडारों का भी दौरा करेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय थर्मल परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर का स्थल है। 12 फरवरी को वे दो दिवसीय यात्रा पर अमरीका रवाना हो जाएंगे।
इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर
इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के सहयोग के साथ ही भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) भी द्विपक्षीय वार्ता के केंद्र में रहेगा। फ्रांस इस कॉरिडोर के लिए विशेष दूत नियुक्त करने वाला एकमात्र प्रमुख देश है।