पवन की गिरफ्तारी की मांग तेज, गोंड़ समाज में बढ़ रहा रोष


कोरबा 08 फरवरी। गोंड समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा के नेता और नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।

गोंडवाना महासभा केंद्र तिवरता, कोरबा के सचिव ईश्वर आरमेक्सन, गोंडवाना महासभा ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में कहा है कि दिनांक 31.01.25 को (एसडीएम) सभागार कक्ष में गोंड समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले पवन अग्रवाल पिता बिहारी लाल अग्रवाल निवासी कटघोरा के खिलाफ लाल बहादुर सिंह कोर्राम निवासी कटघोरा के द्वारा कटघोरा थाना में दिनांक 01.02.25 को अपराध क्र.46/2025 धारा 3 (1) (द) एस टी.एस सी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कराया गया था। जिसके चलते पवन अग्रवाल के द्वारा दिनांक 03.02.25 को विशेष न्यायाधीश एस टी.एस सी एक्ट कोरबा के समक्ष अग्रिम जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।

दिनांक 04.02.25.को न्यायाधीश के द्वारा जमानत याचिका नामंजूर कर दिया गया है उसके बावजूद आज तक अभी भी पवन अग्रवाल की गिरफ्‌तारी नहीं होने के कारण वह पूरे कटघोरा नगर में मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता कहते हुए घूम रहा है, जिसके कारण गोंड़ (आदिवासी) समाज के बीच में रोष व्याप्त है एवं तनाव बढ़ता ही जा रहा है जबकि वर्तमान में संवेदनशील नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसके चलते गम्भीर घटना की आशंका बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है कि सार्वजनिक स्थल पर ऐसे समाज विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले की गिरफ्‌तारी तत्काल की जाये अन्यथा आने वाले दिनों में मजबूरन समाज के द्वारा ठोस एवं निर्णायक कार्यवाही करने हेतु उचित कदम उठाया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Spread the word