सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र हुआ जारी

बिना प्रवेश पत्र नहीं हो सकेंगे परीक्षा में शामिल

कोरबा 07 फरवरी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह विद्यालयो द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं। विद्यालय से छात्र प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। प्रवेश पत्र में रोल नंबर के अलावा संबंधित परीक्षार्थी की जन्म तिथि, अभिभावकों के नाम, छात्र किन विषयों की परीक्षा में शामिल होगा, इसका उल्लेख आदि रहेगा। विद्यालयो को भी निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को यह जानकारी दें कि परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे के बाद उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए वे समय का विशेष ध्यान रखें। परीक्षार्थी को यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसी के साथ विद्यालय की आईडी कार्ड भी अपने साथ रखना होगा।

’ सीबीएसई ने परीक्षा प्रक्रिया में किया है बदलाव
इस साल सीबीएसई ने छात्रों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं। एक महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि छोटे और लंबे उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या कम की गई है, ताकि एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग पर जोर दिया जा सके। इसके अलावा, आंतरिक मूल्यांकन का वजन बढ़ाकर कुल अंकों का 40 फीसदी कर दिया गया है, जबकि शेष 60 फीसदी बोर्ड परीक्षाओं पर आधारित होगा। छात्रों के लिए अनिवार्य 75 फीसदी उपस्थिति की आवश्यकता भी लागू की गई है, जिसमें बीमारी, अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों या अन्य वैध कारणों के मामलों में छूट दी जाएगी। परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई ने सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया है।

Spread the word