कवासी लखमा का न्यायिक रिमांड 14 दिन के लिए आगे बढ़ाया गया

अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को आएगा न्यायालय का फैसला

रायपुर 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब उनकी रिमांड 18 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। ये रिमांड आबकारी घोटाले के मामले में जेल में बंद रहने के कारण बढ़ाई गई है। आबकारी घोटाले से संबंधित इस प्रकरण में न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। इस विषय पर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच लगभग एक घंटे तक विचार विमर्श हुआ। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में निर्णय कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। ये जमानत याचिका आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (EOW) की कार्यवाही से बचने के लिए लगाई गई थी।

Spread the word