बसंत पंचमी पर नगर निगम आयुक्त ने की निगम की लाईब्रेरी में मॉं सरस्वती की पूजा-अर्चना

कोरबा 04 जनवरी। कोरबा जिला नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर के सार्वजनिक वाचनालय सह लाईब्रेरी में वीणावादिनी मॉं सरस्वती की पूजा-अर्चना कर नगर के अमनचौन एवं सुख शांति की कामना करी। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पुराना बस स्टैण्ड गीतांजलि भवन स्थित अपने सार्वजनिक वाचनालय सह लाईब्रेरी में बसंत पंचमी के मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना रखी गई थी। आयुक्त आशुतोष पांडेय ने सार्वजनिक वाचनालय पहुंचकर विद्यादायनी मॉं सरस्वती की पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा के साथा ही उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता विनोद कुमार शांडिल्य एवं सुरेश बरूवा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, उप जोन प्रभारी अजय अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक अरविंद वानखेडे़, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप सिकदर, कार्यालय सहायक उत्तम साहू, अरूण मिश्रा, लीलाम्बर यादव, सरस देवांगन, अरविंद सिंह, कपिल श्रीवास्तव, भानुप्रसाद साहू, उदय मण्डल, रामकृष्ण सोनी, लक्खूप्रसाद रस्तोगी, नितिन शर्मा, शंकरलाल साहू आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word