तोड़फोड़ और चोरी के मामले में नाबालिक सहित 7 गिरफ्तार

कोरबा 31 जनवरी। कोरबा जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 31 दिसंबर 2024 की रात को हुई तोड़फोड़ और चोरी के मामले में 7 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 6 कथित आरोपी नाबालिग हैं और एक आरोपी बालिग है।
पुलिस के अनुसार इन्होने 31 दिसंबर 2024 की रात को कोरबा के दशहरा मैदान के पास एक कार को पलट दिया था और तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा, उन्होंने एक मारूति वैन से एक बैटरी की चोरी भी की थी।
पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया। नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जबकि बालिग आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 324(2), 238(ग), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।