मड़वा के विद्युतकर्मियों ने उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

कोरबा- जांजगीर 29 जनवरी। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 76 वां गणतंत्र दिवस बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया। प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अभियंता एचएन.कोसरिया ने बलिदानी वीरों के शहादत को नमन करते हुए राष्ट्र ध्वज फहराया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसडी.द्विवेदी, आरके.साव, एन.लकरा, एके.शाह, एस.जार्ज और आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष शशि कोसरिया व महिला मंडल के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर मुख्य अभियंता एचएन.कोसरिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इंडिपेंडेंट पावर प्राड्यूसर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 25वें रेगुलेटरी एण्ड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा को वर्ष 2012 के बाद स्थापित श्रेणी में सेंकड रनरअप अवार्ड दिया गया है। समारोह के मंच से मुख्य अभियंता ने बताया कि विद्युत गृह के इकाई क्रमांक दो ने चालू वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर 2024 तक 248 दिन, 11 घंटे व तीन मिनट लगातार विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिए उन्होंने संचालन-संधारण वृत्त समेत विद्युत गृह के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक साथियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

उत्तम कार्यनिष्पादन के लिए सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्य अभियंता ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर सहायक अभियंता योगेश्वर साहू को सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यालय की अनुशंसा पर विद्युत गृह में अधीक्षण अभियंता धमेंद्र बंजारे, लोचन सिंह, कार्यपालन अभियंता रामायण सिंह कंवर, कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह टेकाम को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने विद्युत गृह स्तर पर सम्मानित होने वाले 59 अधिकारी-कर्मचारी एवं 15 ठेकाश्रमिकों को बधाई देेते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Spread the word