युद्ध विराम: इजरायल ने रिहा किये 200 फिलिस्तीनी बंदी

तेल अवीव 26 जनवरी. गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल ने शनिवार को 200 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा कर दिया है। इससे पहले हमास की तरफ से छोड़ी गई चार महिला इजरायली सैनिक अपने देश पहुंच गई। रिपोटर्स के मुताबिक रिहा 200 लोगों में से 121 इजरायली जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। कुछ को इजरायली अदालतों ने कई हत्याओं के लिए दोषी ठहराया है।

सबसे लंबे समय तक जेल में रहने वाला कैदी 1986 से जेल में था और सबसे कम उम्र का कैदी 16 साल का लड़का है। लगभग आधे कैदियों को वेस्ट बैंक में घर लौटने की अनुमति दी जाएगी, गंभीर अपराधों के दोषी 70 लोगों को मिस्र के रास्ते कतर व तुर्की सहित पड़ोसी देशों में निर्वासित किया जाएगा।

Spread the word