विकासखंड स्तरीय यूथ एवं इको क्लब का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शहरी बीआरसी खरमोरा में सम्पन्न

कोरबा 19 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा टी पी उपाध्याय जी के निर्देशन एवं जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज पांडे के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोरबा संजय अग्रवाल के सहयोग से विकासखंड स्रोत समन्वयक(शहरी) आर. डी. केसकर के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस प्रशिक्षण में विकासखंड कोरबा अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के 33 मा.शालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें यूथ एवं इको क्लब का गठन किस प्रकार करना है।शाला परिसर में उचित उपजाउ जगह का चुनाव करने तथा रासायनिक खाद का उपयोग न करते हुए जैविक खाद का उपयोग करने हेतु, जिसमें स्कूली बच्चों को चिन्हांकन कर टीम बनाकर यूथ एवं इको क्लब को सुचारू रूप से चलाया जाना , प्लास्टिक का बढ़ते उपयोग एवं उसके जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर टेकराम यादव एवं गोविंद राम कर्ष के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आभार प्रदर्शन तरूण सिंह राठौर सीएसी द्वारा किया गया।