फुटपाथ को अवैध कब्जा से मुक्त करने काम शुरूः आयुक्त
कोरबा 18 जनवरी। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कोरबा के द्वारा ओपन थिएटर से लेकर बुधवारी बाजार क्षेत्र में बनाए गए फुटपाथ को उपयोगी बनाए जाने के लिए अब जाकर याद आई है और इस दिशा में कामकाज शुरू कर दिया गया है। कमिश्नर आशुतोष पांडे ने दो दिन पहले निरीक्षण करने के साथ निर्देशित किया था और आज से अगली कार्रवाई जमीन पर नजर आने लगी।
लगभग 5 वर्ष पहले डेढ़ से 2 करोड रुपए खर्च कर नगर पालिका निगम ने नगर की सुंदरता को बढ़ावा देने और पैदल चलने वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस व्यस्त क्षेत्र में फुटपाथ का निर्माण कराया था। फुटपाथ बनने के बाद कुछ समय तक आम लोगों को इसकी सुविधा मिल सके लेकिन बाद में पूरे इलाके में इस पर अवैध कब्जा हो गया और अघोषित रूप से लोगों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। बार-बार यह मामला समाचार पत्रों में उठता रहा लेकिन इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं समझी गई। नगर निगम में आयुक्त आशुतोष पांडे ने पिछले दिनों नगर की बेहतरीन और सौंदर्यकरण अभियान के सिलसिले में हुई बातचीत में कहा था कि हर दृष्टिकोण से काम किए जाएंगे और चीजों को बदल जाएगा। फुटपाथ को अवैध कब्जा से मुक्त करने को लेकर उन्होंने योजना न केवल तैयार की बल्कि काम भी शुरू कर दिया। इसके अंतर्गत अब ऐसे सभी पॉइंट वेरीकडिंग कराई जा रही है। उद्देश्य यही है कि जिस काम के लिए इस प्रकार के निर्माण कोरबा जनता के रूपों से कराए गए हैं ,उसकी उपयोगिता साबित भी होनी चाहिए। उम्मीद करना होगा कि जिस प्रकार की कोशिश नगर निगम अब फुटपाथ के मामले में कर रहा है, वह लंबे समय तक कायम भी रहेगी।