सोनी हत्याकांडः जिला पुलिस अधीक्षक ने लिया था अनूठा संकल्प, दोषियों के पकड़े जाने तक छोड़ा था कार्यालय जाना
कोरबा 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा जिले में 5 जनवरी को सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की हत्या मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एक अनूठा संकल्प लिया था। उन्होंने तय किया कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, तब तक वे अपने कार्यालय में प्रवेश नहीं करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल में बैठकर लगातार 7 दिनों तक काम किया और अंततः सभी हत्यारों को पकडने में सफलता हासिल की।
इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने पहले ही पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक से मिलकर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया था। पुलिस की इस सफलता पर जिला सराफा संघ के अध्यक्ष रामकुमार सोनी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन सहित कई व्यापारी प्रतिनिधियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। व्यापारी समुदाय का मानना है कि पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में भय का संचार होगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी इस मामले में विशेष रुचि दिखाई। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्यवाही से उनका विश्वास बढ़ा है और उन्हें सुरक्षा का एहसास हुआ है।