स्कूल जतन का काम करने वाले ठेकेदारों को 20 फीसदी राशि का भुगतान नहीं

कोरबा 18 जनवरी। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत रूके हुए भुगतान की प्राप्ति सुनिश्चित न हो पाने के कारण काम करने वाले ठेकेदार आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं।

ठेकेदारों ने एक बार फिर कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर भुगतान कराने का आग्रह किया है। इन्होंने बताया कि ग्रामीण यांत्रीकीय सेवा संभाग कोरबा में स्कूल जतन योजना के तहत निविदा के माध्यम से स्कूल मरम्मत का कार्य कोरबा जिले के पांचो विकासखंड में कराया गया एवं सभी कार्य पूर्ण करा लिया गया है। कार्य का भुगतान लगभग 70 प्रतिशत किया गया, एवं शेष भुगतान लगभग डेढ़ वर्ष से रोका गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मरम्मत कार्यो का तीन विभाग के कार्यपालन अभियंता क्रमशरू प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, लोक निर्माण विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से पुनरू चेकिंग कराया गया जो संतोषजनक पाया गया। इसका प्रतिवेदन तीनों विभाग के प्रमुख के पास उपलब्ध है। निवेदन है कि कोरबा जिले के ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति भुगतान नहीं होने से अत्यंत खराब है। व्यापारियों का भुगतान नहीं होने के कारण व्यापारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यथा शीघ्र भुगतान कराने की कृपा करें जिससे ठेकेदारों की आर्थिक एवं मानसिक स्थिति ठीक हो सके।

स्कूल जतन योजना के अंतर्गत ठेकेदारों को आवंटित काम के 20 प्रतिशत राशि धरोहर के रूप में रोकी गई है। लोक निर्माण, पीएमजीएसवाय और हाउसिंग बोर्ड की एक टीम के द्वारा संबंधित कार्यों का परीक्षण कराया गया। इसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है इसे आगे सबमिट करने के बाद रुकी गई राशि ठेकेदारों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
-अशोक जोगी, कार्यपालन अभियंता, आरईएस

Spread the word