जिले में कैश कलेक्शन और एटीएम लोडिंग सुरक्षा पर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

कोरबा 16 जनवरी। कोरबा जिले में कैश कलेक्शन और एटीएम लोडिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में उक्त बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोरबा के सभागार में हुई, जिसमें जिले भर के बैंकों के प्रबंधक, आबकारी विभाग के अधिकारी और कलेक्शन एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य एटीएम और कैश कलेक्शन के दौरान होने वाली उठाईगिरी, लूट और बिना देखरेख के एटीएम से पैसे निकालने की संभावित घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा करना था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले में सख्त सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि इन घटनाओं से बचा जा सके और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा सके।

Spread the word