पूर्वांचल समाज द्वारा मकर संक्रांति पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित
बल और दांव लगाकर प्रतिद्वंदी को किया चित्त
कोरबा 15 जनवरी। पूर्वांचल विकास समिति के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में कोरबा में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न प्रदेश से वास्ता रखने वाले पहलवान इस प्रतियोगिता में शामिल हुए, जिन्होंने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों को खुश कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल छत्तीसगढ़ के श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने आयोजन की प्रशंसा की और पूर्वांचल विकास समिति के प्रांगण के विकास के लिए आगामी समय में राशि देने की घोषणा की।
कोरबा के रिकार्डो रोड पर स्थित पूर्वांचल समाज के सामुदायिक भवन परिसर में मकर संक्रांति पर दंगल प्रतियोगिता रखी गई। काफी समय से इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा था जिससे अच्छी संख्या में पहलवानों ने एंट्री ली और दर्शक भी अपेक्षित संख्या में पहुंचे। हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के साथ इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अगली कड़ी में समिति के पदाधिकारी का स्वागत सत्कार कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया। आज के इस आयोजन में पहलवानों की जोडियां ने अपना प्रदर्शन दिखाते हुए साबित किया की सफलता कैसे मिलती है। श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने पूर्वांचल विकास समिति की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की। उन्होंने समिति की ओर से विकास कार्यों के लिए रखी गई मांग को स्वीकृत करने के साथ बताया कि अगले वित्त वर्ष के शुरुआती दौर में यह राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
पूर्वांचल विकास समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि मकर संक्रांति पर वंचित वर्ग के साथ सक्षम वर्ग अपनी खुशियों को किस प्रकार से बनता है यह एक उदाहरण है। उन्होंने पूर्वांचल विकास समिति के सामाजिक सरोकारों को लेकर भी अपने विचार रखें। पूर्वांचल विकास समिति की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पूर्व महापौर जोगेश लांबा, नरेंद्र पाटनवार, समिति के संरक्षक डॉक्टर राजीव सिंह, अध्यक्ष आर ए पांडे, कमलेश यादव, बी.एन.सिंह, ओमप्रकाश यादव, इंजीनियर अशोक सिंह, सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।