सड़क हादसे में दो सहेलियों की मौत, कार चालक घायल

कोरबा 14 जनवरी। जिले के चैतमा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई। कार चालक गंभीर रूप से घायल है। वही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे गिर गई। दुर्घटना में मृत युवतियों की पहचान दीक्षा राठौर और मोनिका चटर्जी के रूप में हुई है। जबकि कार चालक देवराज लांझेकर घायल है।

जानकारी के मुताबिक यह लोग अपनी सियाज कार क्रमांक सी जी 12 ए एल 2600 में सवार होकर मंगलवार को बिलासपुर से कोरबा आ रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे पाली थाना अंतर्गत चैतमा के समीप स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री चैतमा मोड़ के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। इस हादसे में दीक्षा राठौर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि मोनिका चटर्जी और चालक देवराज लांझेकर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में कटघोरा अस्पताल भेजा गया। रास्ते में मोनिका चटर्जी की भी मौत हो गई। घटना के समय युवतियों का मित्र हिमांशु मोटर साइकिल से आ रहा था। उसने घटना की जानकारी परिवार तक पहुँचाई और अन्य मित्रों को भी घटना स्थल पर बुलाया। जानकारी मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे घटना स्थल पहुंचे और घायल युवती और चालक को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने बताया कि यह लोग मनाली से यात्रा कर लौट रहे थे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतिका कुमारी दीक्षा राठौर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष सीपीएस राठौर की छोटी पुत्री थी। वह अपनी सहेलियों के साथ मनाली घूमने गई थी।

Spread the word