एसईसीएल का ओबीआर 250 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार

पिछले वर्ष की तुलना में 6ः की वृद्धि दर्ज

कोरबा 03 जनवरी। दक्षिण-पूर्वी कोयला क्षेत्र (एसईसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने ओवर बर्डन रिमूवल (ओबीआर) को 250 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार पहुंचाया है। यह उपलब्धि अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच हासिल की गई है, जिसमें कंपनी ने 250.4 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है।

इस उपलब्धि के साथ, एसईसीएल ने अपने एएपी टार्गेट 241 मिलियन क्यूबिक मीटर को पीछे छोड़ दिया है, जो कि 4ः अधिक है। पिछले वर्ष की समान अवधि (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) की तुलना में, एसईसीएल ने लगभग 6ः की वृद्धि हासिल की है। एसईसीएल में ओबी हटाने के लिए रिपर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो एक ग्रीन टेक्नोलॉजी है। इस तकनीक की मदद से बिना ड्रिलिंग-ब्लास्टिंग के ओबी हटाना संभव हुआ है, जिससे सुरक्षित एवं पर्यावरण-हितैषी कोयला खनन सुनिश्चित हो रहा है।

एसईसीएल के अधिकारियों ने बताया कि यह उपलब्धि कंपनी के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल कोयला उत्पादन में अपनी भूमिका को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the word