वन्य क्षेत्र से रेत की तस्करी करते तीन ट्रेक्टर जब्त
कोरबा 01 दिसम्बर। जिले के पाली विकास खण्ड में वन क्षेत्र से रेत की खुलेआम तस्करी की जा रही थी। वन विभाग को सूचना मिलने पर उसकी टीम ने मौके पर छापा मारकर तस्करी में लिप्त तीन ट्रेक्टर को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडला अधिकारी कुमार निशांत को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उनके वन मंडल अंतर्गत पाली रेंज के मुनगाडीह सर्किल के ढुकू पत्थरा क्षेत्र में जंगल के कक्ष क्रमांक ओए 589 में गौड़ खनिज का अवैध उत्खनन व परिवहन के जरिये रेत की तस्करी हो रही है। मुखबीर की सूचना को डीएफओ ने गंभीरता से लिया और पाली रेंजर संजय लकड़ा के नेतृत्व में टीम गठित का तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। डीएफओं के निर्देश पर पहुंची टीम ने जब जंगल में दबिश दी तो वहां नाले में ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एजेड 6510, सीजी 10 बीडी 1035 एवं सीजी 12 बीपी 6233 रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते मिला।
टीम द्वारा जब्त ट्रेक्टर चालकों से रेत के उत्खनन व परिवहन संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वे कागजात पेश करने में विफल रहे, जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए तीनों ट्रेक्टर को जब्त कर लिया और वन कार्यालय परिसर में ले आये। ट्रेक्टर चालकों से आगे की पूछताछ की जा रही है। रेंजर श्री लकड़ा ने बताया कि इस मामले में ट्रेक्टर चालक लालाराम पिता त्रिपाल सिंह, धर्मेंद्र पिता बोधन और अविनाश पिता रामखिलावन के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 17284/20 दिनांक 30.11.2024 दर्ज कर ट्रेक्टर के मालिक का पता लगाया जा रहा है। वाहन मालिक का पता लगने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जावेगी। इस कार्यवाही में रेंजर के साथ सर्किल फारेस्ट आफिसर पाली वाई के आदिल, बीएफओ मुनगाडीह दीपक पटेल, बीएफओ पाली सुरेश सिंह ठाकुर, बीएफओ जेमरा सुनील कुमार लसहे, बीएफओ कर्रा नवापारा जगजीवन सिंह गोड एवं सुरक्षा कर्मियों ने अह्म भूमिका निभाई। वन विभाग की इस कार्यवाही से रेत तस्करों में हडकम्प मच गया है।