जनता की मांगों पर तत्परता से हर वार्ड में किए जा रहे हैं विकास कार्यः पार्षद नरेंद्र देवांगन
कोरबा 01 दिसम्बर। जन हित के लिए विष्णुदेव साय की सरकार लगातार कार्य कर रही है और विकसित राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने कोरबा नगर विधायक और मंत्री लखनलाल देवांगन दिन-रात जुटे हुए हैं। उनकी अगुआई में हर वार्ड का विकास हो रहा है। जनता से मिली मांगों को आदेश मान तत्परता से कार्य किए जा रहे हैं और यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।
उक्त कथन वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने श्यामनगर दर्री में आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम में वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कही। दर्री श्यामनगर में शनिवार को 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित नाली व टंकी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। भूमि-पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए भाजयुमो महामंत्री एवं वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने भूमि-पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किया।
श्री देवांगन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सुशासन की सरकार काबिज है। ऊर्जा नगरी कोरबा में जन-बल की शक्ति से विधायक और प्रदेश के ऊर्जावान उद्योग मंत्री भैया लखनलाल देवांगन के नेतृत्व में हर वार्ड हर गली का द्रुत गति से विकास हो रहा है। इसी कड़ी में जनता की आवश्यकता और मांग के अनुरूप टंकी व पक्की नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। अभी तो ये शुरुआत है और अभी काफी कुछ करना शेष है।