जंगल में मिली लाश की एमआर के रूप में हुई शिनाख्त, जांच जारी

सप्ताह भर पहले रायगढ़ से जशपुर जाने के नाम पर निकला था घर से

कोरबा। रिस्दी चौक से थोड़ी ही दूर जंगल में एक युवक की सड़ी गली लाश पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर दो बियर की बोतल के अलावा काले रंग के बैग में दवा मिले। जब मृतक के पास मिले पेन कार्ड व एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर के आधार पर पतासाजी की गई तो मृतक की पहचान दवा की सप्लाई करने वाले एमआर के रूप में हुई, जो सप्ताह भर पहले रायगढ़ से जशपुर जाने के नाम पर घर से निकला था। मामला संदिग्ध मान पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत झगरहा क्षेत्र में रहने वाले कुछ ग्रामीण रजगामार रोड स्थित जंगल में मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान उनकी नजर एक लाश पर पड़ी, जिससे सड़ांध आ रही थी। जिसकी जानकारी चरवाहों ने बस्ती पहुंचकर अन्य लोगों को दी। यह खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। वहीं सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना मातहत कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस को दो बियर की बोतल व काले रंग का बैग मिला। इस बैग में आयुर्वेदिक दवा रखा हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो पेन कार्ड के अलावा संतोष साहू नामक युवक का मोबाइल नंबर मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान कार्रवाई शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक हेमंत कुमार साहू 42 वर्ष है। उसकी मां बद्रिका बाई एक साल पहले ही एसईसीएल रजगामार से रिटायर है। उसके रिटायर होने के बाद महिला परिवार सहित रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में निवास कर रही है। थाना प्रभारी श्री डनसेना ने चक्रधन नगर पुलिस से बातचीत किया तो पता चला कि थाने में गुमशुदगी दर्ज है। हेमंत आयुर्वेद का एमआर था, जो करीब सप्ताह भर पहले जशपुर जाने के नाम पर घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। वह कोरबा कैसे और कब पहुंचा, इसकी जानकारी नही मिल सकी। लिहाजा मामले को संदिग्ध माना जा रहा है।

Spread the word