एसईसीएल के तीनों खदानों से प्रतिदिन 25,000 लीटर डीजल की हो रही चोरी

अवैध कारोबार का टर्नओवर करोड़ों में

कोरबा 01 नवम्बर। जिले में प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल की चोरी हो रही है। इस अवैध कारोबार का टर्नओवर करोड़ों में है। कोयला की खदानों में नवीन गैंग नामक एक संगठित समूह इस अवैध कारोबार को ऑपरेट कर रहा है, जिसका मुख्य सरगना नवीन है। इस गैंग में संदीप, कुनाल, आकाश, राजा, विशाल और देवा नामक लोग भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, जिले के कुसमुंडा कोयला खदान से प्रतिदिन लगभग 5000 लीटर, तो दीपका और गेवरा से लगभग 10,000 लीटर डीजल की चोरी हो रही है। तीनों खदानों से प्रतिदिन लगभग 25,000 लीटर डीजल की चोरी होती है, जिसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 12 लाख रुपये है। चोरी का डीजल बड़े ट्रांसपोर्टरों और पेट्रोल टंकियों को बेचा जाता है, जो इसे 80 से 90 रुपये की कीमत पर, बाजार भाव से 10 से 20 रुपये कम दाम में खरीदते हैं। इस अवैध कारोबार में एस ई सी एल के कर्मचारियों की मिली भगत और उच्च प्रबन्धन की जानते हुए भी अनदेखी की खबरें भी चर्चा में है।

Spread the word