कोरबा 30 अक्टूबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, कोरबा में स्पोर्टस् डे-2024 का भव्य आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर को हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से राजीव खन्ना, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा एवं प्रो-वाइस चेयरमैन, डीपीएस, एनटीपीसी, कोरबा, प्रबंधन समिति, ने कहा कि स्पोर्टस् जीवन का अभिन्न हिस्सा है एवं इसके द्वारा ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। खेल व्यक्ति को आजीवन प्रबुद्ध, शक्तिवान एवं तनावमुक्त रखते हैं।

मुख्य अतिथि ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, कोरबा के विद्यार्थियों द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त कर विद्यार्थियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों ने अपने कर-कमलों से रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य सतीश शर्मा ने संस्था का वार्षिक खेलकूद प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर हुए गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने खेल मैदान में मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को गति दी। विद्यार्थियों ने परेड के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय का ध्वजारोहण किया गया। विद्यार्थियों ने शानदार ड्रिल प्रदर्शन द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। अभिभावकों के लिए आयोजित की गईं विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में पालकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का सफल नेतृत्व एवं संचालन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक द्वय शैलेन्द्र सिंह एवं श्रीमती दिव्या सोना ने किया। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अर्नब मैत्रा, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण ने कहा कि वर्तमान समय में खेल कैरियर के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा विद्यालय में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएँ वास्तव में विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानकर उनके भविष्य को सँवारती हैं।

उक्त समारोह में मनीष वसंत साठे, महाप्रबंधक, राखड़ प्रबंधन, एनटीपीसी, कोरबा, श्रीमती कस्तुरी मैत्रा, वाइस प्रेसिडेंट मैत्री महिला समिति, श्रीमती नेहा तिवारी, शशि शेखर, प्रमुख, मानव संसाधन, एनटीपीसी, कोरबा, डॉ. विनोद कोलहाटकर, सीएमओ, एनटीपीसी हॉस्पिटल, कोरबा, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं अधिकारी गण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, पीटीए के सम्माननीय सदस्य गण, प्रेस एवं मिडिया के सम्माननीय पत्रकार गण, सीआईएसएफ के अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य गण, वरिष्ठ नागरिक एवं अभिभावक गणों की गरिमामयी उपस्थिति सराहनीय रही। विद्यालय की प्रधानपाठिका श्रीमती सिंधु खंडेलवाल ने धन्यवाद उदबोधन प्रस्तुत किया।

Spread the word