चिटफंड कंपनी का फरार आरोपी कोलकोता से हुआ गिरफ्तार

कोरबा 28 अक्टूबर। कोरबा अंचल के कोतवाली थानांतर्गत दर्री रोड निवासी ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, कि एक चिटफंड कंपनी में उसने 27 हजार रुपयों का बांड खरीदा था, जिसके बदले उसे रकम 2 से 3 गुना अधिक मिलने का वादा किया गया था। रकम मैच्योर होती उससे पहले ही चिटफंड कंपनी अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले ही दो कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीन कथित आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। इस बीच तीन में से एक कथित फरार आरोपी कलकत्ता से भागने के फिराक में था, जिसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मिलने के बाद मानिकपुर पुलिस की टीम कोलकाता रवाना हुई और उसे कोरबा लाई।

Spread the word