निगम ठेकेदारों ने दीपावली से पहले भुगतान कराने लगाई गुहार
कोरबा 26 अक्टूबर। नगर निगम के ठेकेदारों ने दीपावली से पहले उनके बकाया भुगतान की गुहार लगाई है। ठेकेदारों ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए इस पर्व पर अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा है कि अगर उन्हें समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो उनका त्यौहार फीका रह जाएगा।
नगर निगम कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष असलम खान ने आयुक्त आग्रह किया है कि जैसे सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व वेतन देने के आदेश हैं, वैसे ही ठेकेदारों का भी समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लिखा कि निगम अधिकारियों की धीमी कार्यशैली और फाइलों को लटकाने की आदत के कारण ठेकेदारों को आशंका है कि इस बार भी उनका भुगतान रुका रह सकता है। असलम खान ने लिखा “दीपावली हमारे लिए न सिर्फ त्यौहार है, बल्कि हमारे अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों का परिवार भी हमसे उम्मीदें लगाए बैठा है। उनके साथ-साथ हमारे अपने परिवार के लोग भी इस भुगतान के इंतजार में हैं”। उन्होंने भावुक होकर कहा कि ठेकेदारों का परिवार और श्रमिक भी उसी तरह का हिस्सा हैं जैसे सरकारी कर्मचारियों के परिवार, और उन पर भी वित्तीय बोझ है।
पत्र के माध्यम से ठेकेदारों ने निगम प्रशासन से अपील की है कि दीपावली के पहले ही उनके बकाया भुगतान का निपटारा कर दिया जाए ताकि वे और उनके साथ काम करने वाले सभी लोग त्यौहार की खुशियों से वंचित न रह जाएं।