कोरबा में अनेक महिलाओं से लाखों की ठगी कर हुई हैं फरार
कोरबा 13 अक्टूबर। पुराने बर्तन और सोने चांदी के जेवरातों को चमका कर देने और साथ में नगद राशि भी दिए जाने का झांसा देकर दो अज्ञात महिलाओं ने ठगी को अंजाम दिया है। इनके झांसे में आने वाली कई लोगों में से एक महिला की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लोगों को इस तरह की महिलाओं से या ऐसे दिए जा रहे झाँसों से सावधान रहने की जरूरत है।
इस मामले की प्रार्थी उर्मिला बाई पति स्व.रघु सिंह उम्र 49 वर्ष साकिन सियारपारा बांकी बस्ती है। दिनांक 05.10.24 को 2 अनजान महिला जिनके साथ एक छोटा बच्चा था मोहल्ले में कई लोगो के घर में बात कर उर्मिला के पास आकर मोहल्ले में कई लोगो के घर जाने की बात बताते हुये कहने लगे कि हमारे पास एक मशीन है जिसमें स्टील और पीतल का टूटा-फूटा बर्तन डालकर नया बनाकर देते हैं। खर्चा 10-20 रुपये लगता है। उर्मिला ने एक टूटा हुआ स्टील का थाली उन महिलाओं को दी तब महिला लोग 06.10.24 को नया स्टील थाली लाकर उसे दिये। उर्मिला उनके बातो पर विश्वास कर ली। दोनों ने सुबह करीब 10-11 बजे उर्मिला के घर आकर बोली कि सोने- चांदी को देते हैं तो उसे ले जाकर कंपनी में दिखायेंगे सेम्पल लेंगे और वापस लाकर सोने चांदी को देकर और साथ 20,000ध्- रुपये भी देंगे। यह कहने पर उर्मिला ने अपना सोने का 9 नग लाकेट, 1 नग मंगलसूत्र का लाकेट, 6 नग गेंहू दाने, 2 नग फुल्ली, कांसा का 1 नग लोटा, 2 नग कटोरी पीतल का , 2 नग हऊला (गागर), 1 नग परात को दे देने बाद वो लोग शाम 04 बजे आकर देने की बात कहकर चले गये। दूसरे दिन इनके नहीं आने पर उर्मिला ने आसपास मोहल्ले में पता कि तब मालूम चला वे दोनो महिला मोहल्ले के कई लोगो के साथ इसी तरह छलपूर्वक ठगी कर सोने-चांदी व बर्तन लेकर चले गये हैं। उर्मिला के उक्त सोने के गहने व बर्तन की कीमत 50,000 रुपये है। बांकीमोंगरा पुलिस ने उर्मिला की रिपोर्ट पर अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध धारा 3(5), 318(4)-ठछै के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की है।