कापा नवापारा में हाथियों के दल ने बड़ी मात्रा में फसलों को पहुंचाया नुकसान
कोरबा 13 अक्टूबर। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के कापा नवापारा में 48 हाथियों का दल विरचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने पिछले दो दिनों के दरम्यान 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर बड़ी मात्रा में धान की फसल को रौंद दिया है। जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
क्षेत्र में मौजूद हाथी की निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार कराई जा रही है। वन अमले के अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी हो रही है। बावजूद इसके हाथियों का दल खेतों में पहुंच जा रहा है और वहां लहलाती फसल को रौंदने के साथ ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेर दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण हलाकान है और उनमें गहरा आक्रोष भी है। हाथियों द्वारा किये जा रहे फसल नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाई जाने की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक शासन द्वारा न तो इसे बढ़ाया जा रहा है और न ही हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण आर्थिक नुकसान सहने को मजबूर है।