पुल का आधा हिस्सा और एप्रोच रोड बहा, आवागमन में परेशानी
निर्माण के बाद दो साल भी नहीं टिके पुल और सड़क
कोरबा 09 अक्टूबर। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत घोघरा नाला पर बना पुल निर्माण के बाद दो साल भी नहीं टिका है। पुल का आधा हिस्सा और इसके दोनों ओर स्थित एप्रोच रोड बह गया है। इससे ग्रामीणों का मुय मार्ग से संपर्क टूट गया है। आने-जाने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी न हो, इसे देखते हुए ग्राम पंचायत अड़सरा अंतर्गत स्थित घोघरा नाला में पुल का निर्माण किया गया था। पुल पिछले दिनों हुई बारिश में बह गया है। इससे गांव का संपर्क टूट गया है।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़सरा में आश्रित ग्राम घाघरा स्थित है। गांव में पहाड़ी पंडो के 23 परिवार रहते हैं। उन्हें जल्के और तनेरा की ओर जाने के लिए घोघरा नाला पर बने पुल को पार करना होता है। ग्रामीणों की मांग पर पूर्व की सरकार ने जिला प्रशासन की ओर से घोघरा नाला पर पुल का निर्माण किया गया था। दो साल भी पूरा नहीं हुआ है कि पुल बारिश में बह गया है। इसके दोनों ओर स्थित एप्रोच रोड की मिट्टी भी पानी के साथ बहकर आगे निकल गई है। अब नाले में पुल का एक हिस्सा ही नजर आ रहा है। इसका दूसरा हिस्सा गायब है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते से होकर ग्राम के लोग या स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थी आना-जाना करते हैं। पुल को विद्यार्थी पैदल पार करते हैं। ग्रामीण भी पैदल ही आना-जाना करते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि पुल की मरमत बिना देरी किए कराई जाए ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं हो।ग्रामीणों की ओर से बताया गया है कि ठेेकेदार ने पुल का निर्माण सही तरीके से नहीं किया। इसके आधार की ढलाई के दौरान काफी लापरवाही बरती गई। जब गांव के लोगों ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई तो ठेकेदार ने कुछ दिन कार्य को बंद कर दिया, फिर कार्य करने आया और पूरा करके चला गया। इसके दोनों ओर मिट्टी का भराव भी ठीक से नहीं किया।