लायंस क्लब आफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के तहत निःशुल्क बी.पी. एवं शुगर जांच षिविर का आयोजन
कोरबा 07 अक्टूबर। लायंस क्लब आफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के तहत लायंस चौक टी.पी नगर में कैम्प लगाकर डायबिटिज व रक्तचाप का निःशुल्क जाँच रेनुका डायग्नोसिस सेंटर के टेक्नीशियन डॉ. एम.डी. नवाब खान एवं डॉ. सुरेन्द्र चौहान के सहयोग से 250 व्यक्तियों और लायंस सदस्यों का निःशुल्क चेकअप कराया गया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन मधु पाण्डेय ने लोगों को डायबिटिज के बारे में बताया व कहा कि सभी को 45 साल की उम्र के बाद हर साल नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराना आवश्यक है एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक से नियमित रूप से परामर्श लेना चाहिए। डायबिटीज को गम्भीर रोग न बनाये, एहितयात बरते, स्वस्थ रहे, मस्त रहे, खुशहाल रहे।
पीएमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन रविशंकर सिंह, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन दर्षन दुआ, लायन रमेश शर्मा एवं अन्य लायन सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।