एसईसीएल मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

कोरबा 30 सितंबर। एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक अभियान चलाने संबंधी दिशा -निर्देश के अनुपालन में विभिन्न कार्यक्रमों अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत् सेण्ट्ल वर्कशॉप-सेण्ट्ल ‘स्टोर्स, कोरबा में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम् से दिनांक 28.09.24 को सेण्ट्ल वर्कशॉप, कोरबा अधिनस्थ सफाई मित्रों के मध्य श्री विनय दीप जेवियर, महाप्रबंधक, सेण्ट्ल वर्कशॉप, कोरबा द्वारा स्वच्छता किट एवं पुरूष सफाई मित्रों को टी शर्ट, जूता तथा महिला सफाई मित्रों को साडी, जूता का वितरण किया गया एवं सफाई मित्रों कार्यो की सराहना करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना आदि के बारें में श्री जेवियर द्वारा जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर सेण्ट्ल वर्कशॉप, कोरबा के महाप्रबंधक श्री व्ही0 डी0 जेवियर, कार्यप्रबंधक श्री व्ही0 के0 यादव, नोडल आफिसर श्री बलराम टंडन एवं समस्त विभागाध्यक्षों, शॉप प्रभारियों, अधिकारियों, जेसीसीसी के पदाधिकारियों, एससीएसटीओबीसी काउसिंल एवं सिस्टा के पदाधिकारी, बेकवर्ड ओबीसी तथा कर्मचारी एवं महिला कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Spread the word