जिले के 03 शासकीय चिकित्सकों को मिला नोटिस
कोरबा 28 सितंबर। कोरबा जिले में शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए ड्यूटी टाइम पर भी निजी नर्सिंग होम और निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करने के आरोप में कोरबा जिले के तीन शासकीय चिकित्सकों को इस बाबत नोटिस जारी किया गया हैं। तीनों ही चिकित्सकों के इन कारनामों का खुलासा पिछले दिनों एक मीडिया ग्रुप के द्वारा किया गया था। अब जारी नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें तीन दिनों की मोहलत दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संदिग्ध डेंगू मरीज की उपचार में दौरान मृत्यु पश्चात परिजनों ने हंगामा कर दिया था। मृत्यु के बाद उपचार कर रहे चिकित्सक जो कि मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है और एमडी मेडिसिन है। उन्होंने परिजनों को अमर्यादित बयान देते कहा था कि डेंगू के मरीज की मृत्यु ही होती है। जांच-पड़ताल के बाद इस मामले में 3 शासकीय चिकित्सकों को सख्त नोटिस दिया गया हैं।