निर्बाध आवागमन में बाधा, वाहनों पर लॉक लगाने के साथ पेनाल्टी वसूली की कार्रवाई
कोरबा 07 सितंबर। औद्योगिक शहर में आवागमन को बेहतर करने के लिए कोशिश जारी है। मुख्य मार्गों पर निर्बाध आवागमन में समस्याएं पैदा करने वाले वाहनों पर लॉक लगाने के साथ पेनाल्टी वसूल करने की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा वाहन चालकों व जन सामान्य को आवागमन नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में ट्रैफिक की टीम इस काम में लगी हुई है। कोरबा शहर के व्यस्त क्षेत्रों में कई प्वाइंट फिक्स किए गए हैं जहां पर अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ मुख्य सडकों पर आवागमन का दबाव बढ़ रहा है। इस चक्कर में लोग कहीं भी मनमाने तरीके से गाडियां पार्क कर दे रहे हैं। ऐसी गाडियों पर लॉक की कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुछ इलाकों में दुकानदारों के द्वारा अपने यहां का काफी सामान सडक तक फैलाया जा रहा है। इस कारण से भी आवागमन बाधित हो रहा है। पूर्व में ऐसे लोगों को समझाईश दी गई है लेकिन अब मनमानी के नजारे दिखाई देने पर सामान को जब्त करने सहित पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को अब से लेकर दुर्गा पूजा, दीपावली और देवउठनी एकादशी तक जारी रखा जाएगा।