मराठी कला संस्कृति अकादमी बनाने मुख्यमंत्री से रखी मांग
महाराष्ट्र मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की
कोरबा 7 सितम्बर। प्रदेश के अनेक महाराष्ट्र मंडलों के जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारीयों के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी अन्य सभी प्रादेशिक भाषा-भाषिओं के सांस्कृतिक, सामाजिक उत्थान के लिए प्रदेश में छत्तीसगढ़ सर्व संगठन के गठन की प्रमुख मांग रखने पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अफसरों से इस बाबत में चर्चा करेंगे ।
दूसरी प्रमुख मांग के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य मराठी कला एवं संस्कृति अकादमी गठित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई । उन्हें बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आने से पहले ही मध्यप्रदेश में ऐसी ही एक अकादमी संचालित है । छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के पूर्व से ही प्रदेश में शिक्षा , साहित्य , उद्योग , खेल , विज्ञान , पर्यावरण जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रदेश के विकास में महाराष्ट्रीयन प्रमुख सहभागी रहे हैं जो कि वर्तमान में भी यथावत जारी है । महाराष्ट्र मंडल कोरबा के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् श्री हेमन्त माहुलीकर के संयोजन एवं महाराष्ट्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष श्री अजय काले के मार्गदर्शन में जगदलपुर , राजनांदगांव , दुर्ग ,भिलाई ,बिलासपुर , कोरबा के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की । प्रतिनिधि मंडल में जिला मराठा समाज कोरबा के संरक्षक श्री अश्वनी कदम उपस्थित थे । श्री माहुलीकर ने मुख्यमंत्री का शॉल श्रीफल से सम्मान करते हुए आग्रह किया कि प्रदेश में गठित अनेकों बोर्ड , निगम , आयोग और सामाजिक ़मंडलों में महाराष्ट्रीयनों को योग्यता अनुसार प्रतिनिधित्व दिया जाए । प्रदेश में मराठीयों की अग्रणी संस्था महाराष्ट्र मंडल रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी को गणेश उत्सव में सपरिवार सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया ।