नियद नेल्लानार योजना के तहत सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर करें सेचुरेशन
जगदलपुर 29 अगस्त 2024. बस्तर संभाग आयुक्त श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सभी संभागीय अधिकारियों का नियद नेल्लानार एवं विभागों में संचालित कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना के तहत सभी बस्तर क्षेत्र के नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर सेचुरेशन की स्थिति में लाने की पहल की जाए, इस हेतु संबंधित सभी विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने संभागीय अधिकारियों को मुख्य सचिव के वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्राप्त निर्देशानुसार स्वास्थ्य, वन विभाग,आदिवासी विकास, पशुधन विकास, पंचायत, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग,लोक निर्माण विभाग के कार्यों में सतत प्रगति देने कहा गया।
बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बी एस सिदार, माधुरी सोम, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री जी आर रावटे सहित सभी विभाग के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।