तीन रेंजर्स ने नेशनल यूथ मीट में किया छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व

स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय का तमिलनाडू में हुआ आयोजन

कोरबा 21 मई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा केटी (नीलगिरी) तमिलनाडू स्थित नीलकुरिंजी कैंपिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित नेशनल यूथ मीट 2024 में कोरबा जिले की तीन रेंजर्स ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के दिशा निर्देश पर कोरबा जिले की रेंजर्स खुशबू पांडेय, दीपाली मरकाम, सुहाना महंत ने नेशनल यूथ मीट 2024 में भागीदारी की। तीनों रेंजर्स रेंजर लीडर बसंती पटेल के नेतृत्व में केटी पहुंची थीं।

नेशनल यूथ मीट 2024 में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र के 10 राज्यों से 90 रोवर्स, रेंजर्स पहुंचे थे। नेशनल यूथ मीट का उद्देश्य युवाओं की क्षमताओं में वृद्धि करते हुए उनमें लीडरशिप का भाव उत्पन्न करना था। मीट के दौरा युवाओं को अपनी रुचियों को व्यक्त करने एक मंच प्रदान किया गया।

मीट के दौरान समूह चर्चा, वाद-विवाद, संगोष्ठी, युवा कार्यक्रम के बारे में नवीन विचार, युवाओं की आवश्यकताएं, नई वर्दी का सुझाव, दक्षता पदक, युवा संसद, एथनिक शो, सेमाफोर फ्लैग सिग्नलिंग प्रणाली, फोटोग्राफी कंपीटिशन ट्रेकिंग सहित अन्य रोचक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन हुआ। कोरबा की रेंजर्स ने प्रत्येक गविधियों में सक्रिय भागीदारी करते हुए छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति की छाप छोड़ी।

Spread the word